नागपुर जिल्हा न्यायालय के न्यायधीशद्वारा गरीब वंचित परिवार को जीवनावश्यक वस्तुओ की मदत

286

विदर्भ वतन न्युज पोर्टल, नागपूर – संजय मेहरे प्रमुख जिला व सत्र न्यायधीश तथा अध्यक्ष जिल्हा विधि सेवा प्राधिकरण, नागपुर इनके नेतृत्व में 50 गरीब परिवार को 2 महीनो का अनाज आटा, चावल, दाल, तेल आदि किराना सामान की कीट का वितरण किया गया। नागपुर रेल्वे स्टेशन के पीछे, राम झुला पुलिया के नीचे गरीब, वंचित, बिना घर दार के छोटे बच्चो के साथ कई परिवार रहते है। और कोरोना की भयंकर महामारी के चलते फिलहाल नागपुर शहर पूरी तरह से लॉकडाउन है.. ऐसे में इनके जीवन निर्वाह का सवाल खड़ा हो गया था। इसकी जानकारी जिल्हा विधि सेवा प्राधिकरण को प्राप्त होते ही तुरंत संजय मेहरे साहाब द्वारा पहल से और सभी न्यायाधीशों ने उनकी अपील का स्वागत करते हुए.. तत्काल मदत के लिए नागपुर जिल्हा के सभी न्यायधीश आगे आए..और 50 गरीब परिवार को 2 महीनो का अनाज आटा, चावल, दाल, तेल आदि किराना सामान का वितरण किया गया। यह वितरन अभिजित देशमुख, सचिव जिल्हा विधि सेवा प्राधिकरण तथा दिवानी न्यायधीश वरिष्ठ स्तर, इनके उपस्थिति में हुआ..इन जीवनावश्यक वस्तु का वितरण जिल्हा बाल सरक्षण अधिकारी मुश्ताक पठान, श्रीमती साधना हटवार, और विनोद शेंडे, तथा जिल्हा विधि सेवा प्राधिकरण के विधि स्वयंसेवक अखिल पवार, अर्शद तनवीर खान इनके द्वारा परिश्रम से सफल रहाक इसिके साथ जिल्हा विधि सेवा प्राधिकरण नागपुर द्वारा नागरिकों के लिए सार्वजनिक उपयोगिता सेवा, विक्टिम कमपनसेशन योजना, बंधकाम मजदूरों के लिए शासकीय योजना की जानकारी देकर परिपत्रक का वितरण किया गया।