
विदर्भ वतन न्यूज पोर्टल, नई दिल्ली 24 नवंबर 2020, प्रतिनिधी : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज लचित दिवस पर लचित बोरफूकन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “लचित दिवस के विशिष्ट अवसर पर हम लचित बोरफूकन के साहस के समक्ष नतमस्तक हैं। वह एक अदभुत नेता और रणनीतिकार थे, जिन्होंने असम की अनूठी संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने गरीबों और पिछड़े लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में भी अमिट योगदान दिया।”

