
मध्य क्षेत्र एवं प्रभाग–VI, केंद्रीय भूमिजल बोर्ड, नागपुर द्वारा राजभाषा हिन्दी दिवस दिनांक14 सितम्बर, 2020 को केंद्रीय भूमिजल बोर्ड, मध्यक्षेत्र के सभागृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ॰ प्रभातकुमार जैन, क्षेत्रीय निदेशक, मध्य क्षेत्र तथा श्री कल्याण जटाव, कार्यकारी अभियंता, प्रभाग –VI, केंद्रीय भूमिजल बोर्ड, नागपुर के हाथों दीप-प्रज्वलित कर किया गया ।
“राजभाषा हिन्दी दिवस” वर्तमान वैश्विक कोविड-19 महामारी की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) को ध्यान में रखते हुए आयोजित कियागया।
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मान्यवरों द्वारा कविता वाचन और हिन्दी प्रचार-प्रसार के प्रति विचारों की अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई ।
इस अवसर पर मौजूद श्री कल्याण जाटव, कार्यकारी अभियंता ने हिन्दी राजभाषा को कामकाज की भाषा बनाने पर ज़ोर दिया ।
इस कार्यक्रम में डॉ॰ प्रभातकुमार जैन, क्षेत्रीय निदेशक ने बोलते हुआ कहा कि वक्त आ गया है जब हिन्दी वैश्विक स्तर पर लिंग्वा फ़्रांका (lingua franca) बन सकती है । जरूरत है तो एकजुट होकर प्रयास करने की । अंग्रेजी की तरह हिन्दी मित्र भाषाएँ बोलने वालों की सहभागी भाषा / संपर्क की भाषा है । कार्यालय में अधिक से अधिक हिन्दी भाषा का उपयोग करने पर बल दिया गया । इसके अतिरिक्त जन श्रध्दा के प्रति विश्वास कायम रखने के लिए क्षेत्रीय भाषाओ को भी जानने की सलाह दी ।
कार्यक्रम का संचालन श्री. एस. सी. प्रसाद,सहायक कार्यकारी अभियंता एवंहिन्दी अधिकारी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री पूरनचन्द, हिन्दी अधिकारी, डॉ.उमेश बालपांडे, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, श्रीमती प्रीति राऊत, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, निर्मल कुमार नन्द, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, पी. किरण कुमार, जल मौसम वैज्ञानिक, संदीप भोवल, वरिष्ठ तकनीकी सहायक (भूजल) एवं श्रीमती उषा कामड़े, नक्शानवीस आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा |

