विदर्भ वतन न्यूज पोर्टेल नागपूर ;
*मानव सुरक्षा सेवा संघ*
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई के उपलक्ष में शनिवार को मानव सुरक्षा सेवा संघ नागपुर द्वारा मजदूर भाई-बहनो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवस्थी ले- आउट,सहकार नगर ,खामला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में प्लेटिना हास्पिटल द्वारा चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई इस मौके पर डॉ.चेतन गुप्ता, डॉ कल्याणी सैदाने ओर उनकी टीम के द्वारा मजदूर भाई-बहनो के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम की प्रभारी नीलिमा निम्बुलकर,नागपुर जिला महिला अध्यक्ष रजनी शर्मा और कार्यक्रम की संयोजिका पूजा दरेकर, वैशाली पापड़कर ने कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि मानव सुरक्षा सेवा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कमलाजी मोहता एवं मंचासिन मान्यवरों को पुष्प देकर उन्हें सम्मानित किया गया श्रीमती कमलाजी मोहता ने आज के कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी मजदूर भाई-बहनो को उनके कठीन कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान मजदूर भाई-बहनो को शितल पेय, भोजन पेकेट, नेपकिन देकर सम्मानित किया गया।मानव सुरक्षा सेवा संघ की महानगर नागपुर अध्यक्षा श्रीमती साधना पापड़कर ने मजदूर भाई-बहनो के सम्मान में अपनी सुरीली आवाज में गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मानव सुरक्षा सेवा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कमलाजी मोहता, महाराष्ट्र राज्य निरीक्षक श्री मनीषजी मोहबे, महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख श्री राजेशजी दुबे , विदर्भ अध्यक्ष श्री पवनजी जैन, महाराष्ट्र उपनिरीक्षक श्री अंगद सोलंकी, महाराष्ट्र प्रभारी महिला अध्यक्षा श्रीमती नेहा परमार, श्री गौतम,श्री किशोर राठौड़,श्री सुभाष शर्मा,सौ.संगीता राउत, किरण बोपुलकर,प्रीति जाधव,मिनी भारद्वाज,रूपाली देशमुख,शांतनु पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में नानिज बिल्डकॉन के श्री. यशवंत खोडके, श्री.अरविंद खोड़के ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर अपने स्वास्थ की जांच कराई
105 मजदूरों ने इस स्वास्थ शिविर का लाभ लिया

