नागपूर मेडिकल कॉलेज परिसर में सरकारी पैसे का दुरुपयोग….मुन्ना महाजन;

342
  1. विदर्भ वतन न्यूज पोर्टेल नागपूर ;
प्रकाशनार्थ :-
सनसनी खबर
नागपूर मेडिकल कॉलेज परिसर में सरकारी पैसे का दुरुपयोग….
मुन्ना महाजन
बड़े दुख की बात है कि जनता के इलाज के लिए सरकारी पैसे का उपयोग न होते हुई किस तरह बर्बाद किया जा रहा है । इसका प्रत्यक्ष उदाहरण नागपुर मेडिकल कॉलेज के परिसर में खड़ी दो एंबुलेंस है l
  डॉ.श्री. विकास महात्मे जी, जो राज्यसभा सदस्य है । उनके सांसद निधि से दो एंबुलेंस करिब – 50 लाख रुपए किंमत की खरीदी गई है । पिछले 2 महीने से यह ॲम्बुलन्स धूल खाती परिसर में खड़ी है और उनका सदुपयोग नहीं हो रहा है। यह कड़वा सच है।
     इसलिए इस सारे प्रकरण की जांच होना चाहिए और सरकारी पैसे का केवल नाम के लिए दुरुपयोग नहीं होना चाहिए । ऐसी माँग राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुन्ना महाजन, प्रदेश कोषाध्यक्ष भगवानदास राठी, और शैलेंद्र खडसे, खैरे, रोशन सगने और निखिल भुते इस सभी पदाधिकारियों ने मांग की है |
मुन्ना महाजन-
9422125256
स्वाभिमान पार्टी
राष्ट्रीय संघटन मंत्री