भारतीय किसान फाउँडेशन की ओर से उद्योगपती रतन टाटाजी को भारतरत्न पुरस्कार देणे माँग की गई

324
नागपूर – भारतीय किसान फाऊंडेशनचे राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंत तेलंग तथा भारतीय किसान परिषदचे राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश ठाकरे यांच्या संयुक्त विद्यमाने पत्रपरिषद द्वारा माँग करते है कि, देश कें विभिन्न सेवार्थ अपना सदैव योगदान देने वाले उद्योगपती रतन टाटा इन्हें भारतरत्न पुरस्कार बहाल करे । केंद्र सरकार से माँग करते हुए यशवंत तेलंग, योगेश ठाकरे देश कें तमाम खासदार, आमदार, नगरसेवक को उपरोक्त मांगे हेतू निवेदन 545 खासदार, एवंम महाराष्ट्र के 288 आमदार के साथ-साथ 28 राज्य कें तमाम खासदार, आमदार, नगरसेवक साथ 9 केंद्रशासित राज्य के राजधानी में जाकर भा.कि. फाउंडेशन और भा.कि.परिषद कें यशवंत तेलंग और योगेश ठाकरे संयुक्त पत्रपरिषद द्वारा बहुमान करणे हेतू अभियान देशभर मे सभी राज्यों मे जा -जाकर चलायेंगे । उद्योगपती रतन टाटा देश के युवा बेरोजगार को रोजगार बहाल कर चारिटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे आज भी निरंतर सदैव सेवा में अपना योगदान दे रहे है। इसलिये इन्हें भारतरत्न पुरस्कार से सन्मानित करे l केंद्र सरकार किसान नेता महेंद्र सिंग टिकेत किसानओ के आंदोलन की आवाज बनकर अनेक वर्षे किसानो के लिए अपना योगदान दिया है । इसलिये पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाए l महाराष्ट्र राज्य मे शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य द्वारा शिक्षा विद्यार्थीयों के लिए सुलभ करनेवाले तथा राजकीय, सामाजिक, शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष आधार देकर उन्हें उचीत स्थान बहाल करने वाले ओबीसी नेता दत्ता मेघे को राज्यपाल नियुक्त करे l देश और राज्य में स्कुल आश्रम धार्मिक रेल विमान सेवा सुरू है। इसलिये 6 डिसेंबर 2021 को भारतीय घटना के शिल्पकार डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर महापरीनिर्वाण दिन समारोह दादर चैत्यभुमीपर कार्यानंवित करने की अनुमति राज्य सरकार करे । कोरोना काल मे सभी के विजबिल एवंम लोन धारको की लोन माफ करे। दादागीरी करने वालोपर गुन्हा दाखल करे और अटक करे। ऐसा यशवंत तेलंग और योगेश ठाकरे ने पत्रपरिषद मे कहा है ।