
पौधरोपण एवं स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम
विदर्भ वतन, नागपूर-शुक्रवार को ग्राम कोंढर में मानव कल्याण सामाजिक व सांस्कृतिक बहुउद्देशीय संस्था के जिला सचिव अनिल साहू एवं ग्रामवासी दुर्गेश साहू , दशरथ साहू , प्रकाश साहू द्वारा पौधरोपण एवं स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम किया गया l विशेष सहयोग मॉ अनुसुइया सेवा संगठन प्रमुख कृष्णा साहू, कपिल साहू, न्यूटन साहू ने पौधे उपलब्ध करवाये एवं पौध संरक्षण की जिम्मेदारी संदीप साहू ने ली l संस्था सभी का आभार व्यक्त करती है एवं सभी पर्यावरण प्रेमी से निवेदन है कि वृक्षारोपण अवश्य करें ऐसा लोगों को संदेश दिया गया

